भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा के वर्तमान सदस्य व पूर्व सदस्यों के लिए विधानसभा की ओर से दी जाने वाली स्वास्थ्य बीमा की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। पहले पांच लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता था, अब जिसे बढ़ाकर दस लाख रुपये की गई है।
स्वास्थ्य सेवा के व्यय में बढ़ोत्तरी को देखते हुए विधायकों व पूर्व विधायकों द्वारा स्वास्थ्य बीमा की राशि को बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। इस मांग को ध्यान में रखकर विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार इस राशि को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया था।
उक्त प्रस्ताव पर विचार करने के बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की थी। वित्त विभाग के सहमति के बाद प्रत्येक विधायक व पूर्व विधायकों के लिए स्वास्थ्य बीमा के नवीकरण के प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमोदन दे दिया है। 2012-13 से ओडिशा विधानसभा के विधायकों व पूर्व विधायकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …