पुरी। पिपिलि प्रखंड के चंद्रदेईपुर पंचायत के तहत ब्राह्मणसाही में लाल चीटियों के तांडव को लेकर स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों की एक टीम ने कमर कस ली है। मीडिया में खबरों के छाये रहने के बाद स्थानीय बीडीओ और कीट नियंत्रकों की एक टीम आज गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकांश जगहों से चींटियां मार दी गईं और उनके प्रसार को रोकने के प्रयास जारी हैं। ओयूएटी की टीम ने जांच के लिए चीटियों के सैंपल एकत्र किया है।
तीन परिवारों ने गांव छोड़ा
लाल चींटियों के डर से तीन परिवारों ने अपने घरों को बंद कर दिया और गांव छोड़ दिया। पिछले 20 दिनों में लाल चींटी का आतंक बढ़ गया है और लोग बाहर निकलने से पहले अपने पैरों को प्लास्टिक से लपेट लेते हैं। कुछ घरों की मिट्टी की दीवारों में जहरीले कीड़े भी रहने लगे हैं। लाल चींटियां पास की नहर के तटबंधों से उनके घरों में रेंग रही हैं। उनके संपर्क में आने से त्वचा पर चकत्ते और खुजली होने की शिकायतें मिल रही हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
