-
नाविक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
-
10 को राहता टीम ने बचाया, एक तैरकर पहुंचा किनारे
भुवनेश्वर। चिलिका झील में एक नाव के पलटने से दो पर्यटकों की डूबने से मौत हो गयी। काफी मशक्कत के बाद मृतकों के शव बरामद किये गये। बताया गया है कि नाव में करीब 13 लोग सवार थे। नाव पलटने के बाद 10 को बचा लिया गया। हालांकि, एक व्यक्ति तैरकर पार करने में सफल रहा और रात करीब आठ बजे सुरक्षित तट पर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, पुरी जिले के लगभग 13 व्यक्ति कृष्णप्रसाद ब्लॉक के गंभरी गांव के पास कलिजई द्वीप पर पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान दुर्भाग्यपूर्ण नाविक ने वापस आते समय उस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे नाव पलट गयी। घटना की जानकारी पाते ही ब्रह्मगिरि से स्थानीय मछुआरों और दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और दस पर्यटकों को बचाया। दोनों मृतक व्यक्ति पुरी जिले के बताये गये हैं। मृतकों की पहचान दवा की दुकान के मालिक राकेश स्वाईं और एक दवा कंपनी के प्रबंधक सौमेंद्र मोहंती के रूप में हुई है। तैरकर बचने वाले व्यक्ति की पहचान गंभरी गांव के उग्रसेन दास के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरी भेज दिया है और चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।