भुवनेश्वर। नौ सितंबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव बनने की संभावना है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के क्षेत्रीय कार्यालय ने आज दी है। बताया गया है कि 7 सितंबर के आसपास पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके प्रभाव में उसके अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव बनने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 5 से 9 सितंबर के दौरान ओडिशा में बिजली के साथ भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी है। इसके साथ ही 9 सितंबर को बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।
