-
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
भुवनेश्वर। डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट ने दसवीं (एआईएसएसई-2022) और बारहवीं परिणाम (एआईएसएससीई -2022) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को सम्मानित किया।
इनके लिए सम्मान कार्यक्रम ‘कृतांश’ 2022 का आयोजन किया था। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में विशेष दक्षता हासिल करने वाले मेधावी छात्रों के लिए स्कूल के ‘कलाम सभागार’ में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक छात्र को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और आगामी भविष्य हेतु प्रेरित भी किया। प्राचार्या डॉ सुजाता साहु ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक डॉ. केशव चंद्र शतपथी ने छात्रों और विद्यालय को इस विशिष्ट उपलब्धि की बधाई दी और उनकी अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि आईएमए भुवनेश्वर के निदेशक डॉ. जसवंत जेना ने इस विचार के साथ छात्रों के मनोबल को मजबूत किया कि प्रतियोगिताओं के वर्तमान युग में केवल प्रतिस्पर्धी होने के बजाय हमें खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए और अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। अन्य गणमान्य व्यक्ति डीएवी, पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट की प्रबंधक डॉ. भाग्यवती नायक, डीएवी पब्लिक स्कूल, यूनिट -8 की प्राचार्या इप्सिता दास, डीएवी पब्लिक स्कूल कलिंगनगर के प्राचार्य विपिन कुमार साहु, डीएवी पब्लिक स्कूल, कलिंगनगर, भुवनेश्वर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष मदन मोहन पंडा और उपाध्यक्ष शरत चंद्र मिश्र की उपस्थिति और स्कूल के शिक्षकों के सहयोग ने कार्यक्रम को एक शानदार सफलता दिलाई।