-
अंचल के विकलांग स्कूल एवं बाल आश्रम के बच्चों के साथ की गणेश पूजा
बालेश्वर। पूजा के नाम पर फैले आडंबर के बीच झाड़ेश्वर मंदिर पूजा कमेटी एक मिशाल पेश किया है। कई वर्ष पहले यहां पर गणेश पूजा काफी उंचे बजट से सजावट एवं रोशनी के बीच की जाती थी। इसको देखने के लिए आस-पास के अंचल से हजारों लोग आते थे।
मगर गत 9 सालों से कमेटी ने अपने निर्णय को बदलते हुए पूजा खर्चे मे काफी कटौती की है। प्रत्येक वर्ष कमेटी की तरफ से स्थानीय अंचल मे मौजूद सभी विकलांग स्कूल एवं बाल आश्रम के बच्चों के साथ गणेश पूजा मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बच्चों को प्रसाद सेवन करवाने के साथ साथ उनके बीच जरुरत के सामान दिया जाता है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम मे कमेटी के सहलाकार डा अमिताभ गिरि, मनिश सराऊगी, सूरज मुधंड़ा सहित सम्मानित अतिथि के रुप में सहदेवखुन्टा थाना अधिकारी शुभ्रांषु शेखर नायक, वरिष्ठ पत्रकार रंजन बाग प्रमुख उपस्थित थे। सदस्य मनोहर पेड़िवाल, कमल लोचन बेहरा, तापस दास, प्रबल सिन्हा, प्रसंजीत साहा, सम्बित विश्वाल, प्रभाष जेना, जग जीवन दत्त, मदन साहु, त्रिलोचन महापात्र, गणेश साहु, अक्षय नायक, सुरेन्द्र साहु, प्रकाश मोहंती, राजेन्द्र विश्वाल, गोविन्द राठी, प्रताप कुमार जेना, शिवशंकर महापात्र, लक्ष्मीधर दास, सुब्रत गिरि, विश्वजित मिश्र, समिर साहु, विमल पटनायक एवं कमल चान्डक सहित अन्य सदस्स प्रमुख उपस्थीत थे।