-
दो महीने से ग्रामीण हैं परेशान
-
एक परिवार ने गांव छोड़ा, कई अन्य बना रहे हैं योजना
पुरी। जिले के पिपिलि प्रखंड के चंद्रदेईपुर पंचायत अंतर्गत ब्राह्मणसाही में लाल चीटियों ने लोगों को परेशान कर रखा है। एक परिवार ने परेशान होकर गांव छोड़ दिया है, जबकि अन्य योजना बना रहे हैं।
बताया जाता है कि पिछले दो माह से गांव में बड़ी लाल चीटियों के आने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी लाल चींटियां इतनी बड़ी संख्या में कभी नहीं दिखी थीं। कहा जा रहा है कि एक परिवार लाल चींटी के खतरे के कारण पहले ही गांव छोड़ चुका है, वहीं कई अन्य निकट भविष्य में ऐसा करने की योजना बना रहे हैं। कुछ घरों की मिट्टी की दीवारों में जहरीले कीड़े भी रहने लगे हैं।
लाल चींटियां पास की नहर के तटबंधों से उनके घरों में रेंग रही हैं और उनमें से कई को कीड़ों के संपर्क में आने के बाद त्वचा पर चकत्ते और खुजली हो गई है।
चंद्रदेईपुर के सरपंच ने इस मुद्दे को पिपिलि प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के समक्ष उठाया है और प्रशासन से इस खतरे की जांच के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।