भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के झारपड़ा इलाके में शनिवार तड़के एक महिला सब्जी विक्रेता से नकदी और कीमती सामान लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, हल्दी पड़िया झुग्गी में रहने वाली और गणेश मंडप बाजार में सब्जियां बेचकर जीवन यापन करने वाली ललिता जेना सुबह करीब 3 बजे यूनिट 4 बाजार से सब्जियां खरीदने जा रही थीं। इसी दौरान छह बदमाशों ने उन्हें झारपड़ा ओवरब्रिज के पास गोल चौक पर रोका और जबरदस्ती उसका दोपहिया और पर्स झपट लिया, जिसमें 8000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और अन्य रसीदें थीं।
जैसे ही बदमाशों ने उसे रोका, वह मदद के लिए चिल्लाई। इसके बाद गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे स्कूटर को वापस ले आये, जिसे लुटेरे बीच में ही छोड़ गये थे। महिला ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …