
भुवनेश्वर। कटक में विशेष पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश सुबास कुमार बिहारी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कटक के सीडीए के सेक्टर-9 स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या की। उनके आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें आज सीडीए के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आत्महत्या क्यों कि इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पायी है। वह गत दो दिनों से अवकाश पर थे। आज उन्हें काम पर लौटना था, लेकिन आज सुबह दस बजे उन्होंने स्टेनो को फोन कर आज न जाने की बात कही।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
