Home / Odisha / पर्यावरण को बचाने की प्रतिबद्धता, डॉ लिंगराज साहू को परिबेश रत्न पुरस्कार

पर्यावरण को बचाने की प्रतिबद्धता, डॉ लिंगराज साहू को परिबेश रत्न पुरस्कार

भुवनेश्वर। ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की एक-एक बूंद हमारे लिए अनमोल है। इसके लिए सभी को जल संरक्षण करना होगा। वे भुवनेश्वर के जयदेव भवन में सूर्यक्षेत्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘पानी बचाओ, हर बूंद मायने रखता है’ नामक राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ बिपिन बिहारी मिश्रा, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त सचिव मनोरंजन महापात्र ने मुख्य वक्ता के रूप में अतिथियों और प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए जल संसाधनों का सम्मान करने की सलाह दी। कलिंग एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ कल्चर एंड हेरिटेज के अध्यक्ष संग्राम केशरी पैकराय ने सम्मानित अतिथि के रूप में संगोष्ठी में भाग लिया। अन्य अतिथियों में प्रमुख वैज्ञानिक, भारतीय जल प्रबंधन संस्थान डॉ प्रमोद कुमार पांडा, डीएफओ, सिटी फॉरेस्ट डिवीजन, भुवनेश्वर अजीत कुमार सत्पथी, ओडिशा पर्यावरण सोसाइटी के सचिव डॉ जयकृष्ण पाणिग्राही, आध्यात्मिक नेता ब्रह्माकुमारी अपर्णा बहन, प्रसिद्ध उद्यमी सुरेश कुमार चौधरी और मैथन पावर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी संदीप खेड़वाल और रवींद्र कुमार राउतरे शामिल हैं। इस अवसर पर बिपिन बिहारी नायक, प्रोफेसर जयकृष्ण पाणिग्रही, डॉ लिंगराज साहू, डॉ प्रमोद कुमार पांडा, ग्रीन वर्ल्ड और कपोच संगठन को पर्यावरण को बचाने की प्रतिबद्धता के लिए परिबेश रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया ।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *