भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नुआखाई के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नुआखाई जुहार। नुआखाई के अवसर पर ओडिशा के भाई बहन विशेष कर पश्चिम ओडिशा के भाई बहनों को हार्दिक बधाई। स्नेह, श्रद्धा व सौहार्द का यह अनन्य लोक पर्व सभी के लिए सुख, शांति व समृद्धि लाये, यही कामना है।
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …