भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नुआखाई के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ओड़िया भाषा में ट्विट कर कहा कि – नूआंखाई जुहार। सभी को इस विशेष दिन की हार्दिक शुभेच्छा। हमारे किसान भाइयों को कृतज्ञता अर्पित करने का यह अवसर है। हमारा समाज प्रगति के ऊंचइयों में पहुंचे। सभी की सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …