भुवनेश्वर। फोरम फॉर अवारनेस ऑफ नेशनल सिक्युरिटी की कटक शाखा की ओर से रावेंशा विश्वविद्यालय के बटानी लेक्चर थियेटर में नेताजी सुभाष बोस का सामाजिक व आर्थिक चिंतन के संबंध में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनंट जनरल कमलजीत सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी, जो तेजी से विकसित देश में परिवर्तित हो। समाज के सभी वर्गों को लेकर अखंड भारत का उनका सपना था।
बतौर मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गोलक बिहारी राय ने कहा कि नेताजी सुभाष बोस के कल्पना के भारत को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भारत, आत्मनिर्भर भारत व श्रेष्ठ भारत के माध्यम से साकार करने के प्रयासों में लगे हैं।
शांति मोहंती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संघमित्रा राजगुरु कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रुप में शामिल हुए। संगठन के कटक चैप्टर के अध्यक्ष मानभंजन कहँर ने अतिथियों का परिचय कराया व स्वागत भाषण दिया। उपाध्यक्ष दीपक महांत ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में सौभाग्य स्वाईं, संजय नायक, बलदेव पति, देवाशिष नायक व अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …