-
कहा-नुआखाई परिवार व समाज में स्नेह व श्रद्धा को बढ़ाने का अवसर
भुवनेश्वर। पश्चिम ओडिशा का कृषि आधारित जनपर्व नुआखाई के अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संबलपुरी भाषा में एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
मां समलेश्वरी को प्रणाम करते हुए प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि नुआखाई समाज व परिवार में स्नेह व श्रद्धा के साथ भाई चारा बढ़ाने का त्योहार है। उन्होंने कहा कि परिवार मजबूत होने से समाज मजबूत होगा। समाज मजबूत होने पर देश मजबूत होगा व आगे बढ़ेगा। इसलिए नुआखाई के अवसर पर देश को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नुआखाई हमारा परिचय है और यह हमारे संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कृषि व किसान की स्थिति को मजबूत करने का यह समय है। महाप्रभु श्रीजगन्नाथ व आराध्या देवी माताओं का आशीर्वाद सभी को उपर रहे। नुआखाई सभी के जीवन में शांति, समृद्धि, खुशी व आनंद लेकर आये, यही प्रार्थना है।