भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के लोगों को नुआखाई पर्व की हार्दिक बधाई दी है। एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जय मां समलेश्वरी। आप सभी को मेरी नुआखाई जुहार। मेरी मां समलेश्वरी आप सभी को स्वस्थ रखें। उनके सामने मेरी यही एकमात्र प्रार्थना है।
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …