-
दो साल के बाद सार्वजनिक पूजा में लौटी रौनक
-
राजधान में कई जगहों पर हुई भगवान गणेश की सार्वजनिक पूजा
भुवनेश्वर। कोरोना संक्रमण में आयी गिरावट के बाद इस साल राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, कटक, खुर्दा, जटनी समेत राज्यभर में भगवान गणेश की सार्वजनिक रूप से पूजापाठ की गयी है। राज्य सरकार ने दो साल बाद सार्वजनिक रूप से पूजा करने की अनुमति प्रदान की है। इसलिए श्रद्धालुओं ने आज सुबह पंडालों में भगवान की गणेश की पूजा की और शाम के समय आलोक सज्जा के बीच भगवान लंबोदर के दर्शन किये।
राजधानी में आवासीय भवने और संस्थानों में भी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी। इसी तरह से आसपास के शहरों में पूजा-अर्चना की गयी।