
भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 221 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 0-18 वर्ष के 31 बच्चे भी शामिल है। कुल पॉजिटिव मामले में
संगरोध से 129 और स्थानीय संपर्क के 92 मामले शामिल है। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 1, बालेश्वर में 3, बरगढ़ में 2, बलांगीर में 14, बौध में 2, कटक में 12, देवगढ़ में 2, जाजपुर में 6, झारसुगुड़ा में 4, कलाहांडी में 10, कंधमाल में 3, केंद्रापड़ा में 1, खुर्दा में 58, कोरापुट में 1, मयूरभंज में 5, नवरंगपुर में 13, नयागढ़ में 3, नुआपड़ा में 9, पुरी में 1, रायगड़ा में 3, संबलपुर में 15, सोनपुर में 4, सुंदरगढ़ में 35, स्टेट पूल में 14 नए संक्रमित पाए गए हैं।
आकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए: 205
अब तक कुल परीक्षण : 33148307
अब तक कुल सकारात्मक: 1327150
अब तक कुल स्वास्थ्य: 1315929
अब तक कुल सक्रिय मामले: 1994
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
