भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित यूनिट-3 राममंदिर में दादी मण्डली, भुवनेश्वर की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में भुवनेश्वर जनपद के कल्याणार्थ श्रीराणीसती दादी मां सामूहिक मंगल पाठ अनुष्ठित हुआ। वर्षा के बावजूद लगभग 250 दादी भक्तों ने सामूहिक मंगल गायन किया। दादीजी का आशीर्वाद लिया। आयोजित संगीतमय मंगल पाठ में दादी मण्डली की महिलाओं का भक्ति में लीन होकर नृत्य-गायन करते देखकर बहुत सुंदर लगा। आयोजन के बीच-बीच में बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण आदि की झांकी और अधिक आनंददायक लगी।
अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि दादी मण्डली भुवनेश्वर कोरोना संक्रमण काल में भी अपने इस आध्यात्मिक दायित्व को कभी न भूली। उन्होंने अपनी संस्था की भावी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि आनेवाले दिनों में अनेक ऐसे मंगल पाठ तथा आध्यात्मिक प्रवचन आदि का आयोजन सभी बहनों के सहयोग से वे अवश्य कराएंगी। आयोजन को पूरी तरह से सफल बनाने में आमंत्रित मंगल पाठ गायकी टीम, दादी मण्डली भुवनेश्वर की सचिव किरन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता केजरीवाल तथा सभी महिला सदस्यों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। मंगल पाठ के उपरांत सभी ने सामूहिक प्रसाद सेवन किया। सुनीता अग्रवाल परिवार के शिवकुमार अग्रवाल,साकेत अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, देवांक समेत समस्त झारपड़ा अग्रवाल परिवार ने आगत सभी भक्तों को स्वागत बड़ी आत्मीयता के साथ किया।