कोरापुट। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 पर बोड़ीगुम्मा-कोटपाड़ खंड पर बोंडागुड़ा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी और दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। घायल को बोरीगुम्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि जिस मोटरसाइकिल से वे यात्रा कर रहे थे, उस पर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का पंजीकरण नंबर है। इसलिए उनके छत्तीसगढ़ के रहने का संदेह है। बताया जाता है कि वे बोरीगुम्मा की ओर से कोटपाड़ जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी पाते ही बोरीगुम्मा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरु कर दी है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …