-
रेलवे ट्रैक के पास आवारा पशु छोड़े तो होगी पशु मालिक पर करवाई : अनिल कुमार सिंह
कटक. इन दिनों कटक आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जब से कटक आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अनिल सिंह ने पदभार ग्रहण किया तब से अभी तक काफी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ कटक द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं लेकिन इधर आवारा पशुओं द्वारा होने वाली घटनाओं को लेकर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और ट्रेनों को आवारा और पालतू पशुओं द्वारा होने वाली घटनाओं के कारण बिलंब होने से बचाने के लिए, रेलवे सुरक्षा बल कटक द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आरपीएफ के अधिकारी और जवान रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वालें गांव के लोगों को जागरूक कर रहें है.
तथा इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है की पशुओं को रेलवे ट्रैक पर आने से रोका जाए. क्योंकि विगत कुछ दिनों में देखा गया है की रेलवे ट्रैक के आस पास गांव के कुछ ग्रामीण अपने पशुओं को चरने के लिए छोड़ देते है और कभी कभी ये पशु भ्रमित होकर रेलवे लाइन पर आ जाते है और ट्रेन से टक्कर लग कर घायल अथवा मर जाते है इससे रेल गाड़ियों का परिचालन बाधित होता है और पशुओं को जान भी जाने का अंदेशा होता है, इस तरह की दुर्घटनाओं के कारण यात्रियों की यात्रा भी प्रभावित होती है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, जो भी व्यक्ति अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक के पास लावारिस हालत में छोड़ेगा उसके विरोध रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी. इस तरह की मुहिम को यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। जिसकी प्रशंसा स्थानीय स्तर पर की जा रही है।