भुवनेश्वर। ओडिशा अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गंजाम जिले के खलीकोट थाना अंतर्गत सनाघाटी में छापेमारी के दौरान 33 टन से अधिक हार्ड कोक, दो ट्रक, एक जेसीबी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। एसटीएफ ने अवैध रूप से चुराये गये हार्ड कोक के भंडारण, परिवहन के संबंध में खुफिया इनपुट के आधार पर गंजाम पुलिस की मदद से छापेमारी की और उपरोक्त सामग्री को जब्त कर लिया। छापेमारी के दौरान सात आरोपितों को भी पकड़ा गया है।
आरोपियों में से तीन गंजाम जिले के बलिया नायक उर्फ श्रीधर और उत्तम बेहरा और कटक के सरोज साहू हैं, जबकि दो अन्य आरोपी हरि सिंह और शिवम शर्मा मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। बाकी दो इसराइल वसीर मोहम्मद उल्लाह और रमा लोहार महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में खलीकोट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
