ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के छतरपुर में गुरुवार को डीआरडीए कार्यालय के पास सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ब्रह्मपुर के ब्रह्मनगर निवासी सुमन दास और जिले के हिंजिलीकट क्षेत्र के कंचुरू के डंडा पाल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
