- 
मूर्ति विसर्जन के लिए दो अस्थायी तालाब बने
भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने इस साल गणेश पूजा के सार्वजनिक आयोजन को अनुमति दे दी है। दो साल कोरोना के कारण गणेश पूजा सार्वजनिक रुप से आयोजित नहीं हो सका था। लेकिन इस बार बिना किसी पाबंदी के भुवनेश्वर में गणेश पूजा होगी। भक्तों को सीधे गणेशजी के दर्शन करने की छूट होगी। भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त विजय अमृत कुलांगे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोविद संक्रमण की संख्या में कमी आयी है, लेकिन फिर भी सावधानी बरते जाने की आवश्यकता होगी। इसलिए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए कुआंखाई व दयानदी के तट पर दो अस्थायी तालाब बनाये गये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मूर्ति विसर्जन इन तालाबों में ही करें।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
