ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के छतरपुर थाने के सामने मंगलवार को थाना परिसर में पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए हुई बैठक विफल होने पर एक महिला ने जहर खा लिया। बताया जाता है कि दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। उसकी पहचान छत्रपुर के महावीर नगर के मुना पात्र की पत्नी झिली पात्र के रूप में बतायी गयी है। आरोप है कि इस महिला को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इस संबंध में उसने अपने पति के साथ 2 अगस्त को छतरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आज थाना परिसर में काउंसिलिंग मीटिंग की गयी। बैठक असफल होने पर झिली ने चूहे के जहर का सेवन कर लिया। छत्रपुर पुलिस ने उसे बचाया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
