फूलबाणी। फूलबाणी जिले के बालिगुड़ा थाना क्षेत्र की सुद्र पंचायत के जरगी गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो बच्चों की पानी से भरे धान के खेत में डूबने से मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम दोनों बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पानी से भरे खेत को देखने गये थे। इस दौरान अनजाने में वे गहरे पानी में घुस गये और डूब गये। मृतक लड़के की उम्र 7 साल और बच्ची की उम्र 5 साल थी। इस घटना की सूचना मिलते ही बालिगुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बालिगुड़ा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …