-
कोल इंडिया अध्यक्ष ने महानदी कोलफील्डस का दौरा किया
-
पहले दिन तालचेर कोलफील्डस का निरीक्षण किया
संबलपुर। देश की उर्जा जरूरतों को प्रोत्साहित करना कोल इंडिया का मूल लक्ष्य है। आनेवाले दिनों में कोल इंडिया ड्राय फूएल का उत्पादन कर पावर प्लांटो को निर्यात किया जाएगा। जिससे देश की उर्जा शक्ति में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि हमेंं देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन की गति को और बढ़ानी होगी। इसमें महानदी कोलफील्डस लिमिटेड को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने गुरूवार को महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के दौरे के दौरान यह बात कही। दो दिवसीय दौरे पर एमसीएल पहुंचे श्री अग्रवाल ने पहले दिन तालचेर कोलफील्डस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंंनें कोयला उत्पादन एवं निर्यात का बारिकी से जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत भी किया। गौरतलब है कि एमसीएल भारत के कुल कोयला उत्पादन का 20 प्रतिशत कोयला उत्पादित करता है। इस दौरान महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के सीएमडी भोलानाथ शुुक्ला भी कोल इंडिया अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे और उन्हें तालचेर कोलफील्डस की विस्तारित जानकारी प्रदान किया। कोल इंडिया के निदेशक मार्केटिंग एस एन तिवारी ने तालचेर का दौरा किया और कोलफील्डस के कोयला उत्पादन प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर किया। सुबह श्री अग्रवाल ने मां हिंगुला का दर्शन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तालचेर विधायक ब्रजकिशोर प्रधान इस दौरे पर खास तौरपर उपस्थित रहे। अपने इस दौरे के दौरान श्री अग्रवाल एमसीएल के कनिहा ओसीपी, अनंत ओसीपी एवं हिंगुला का भी परिदर्शन किया।