भुवनेश्वर। विजिलेंस अधिकारियों ने सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम के टैक्स कलेक्टर हेमंत कुमार साहू व सेवानिवृत्त कर्मचारी योगेंद्र प्रधान रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया है।
विजिलेंस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएमसी वार्ड ऑफिस नंबर 23 में शिकायतकर्ता से बीएमसी के टैक्स कलेक्टर हेमंत साहू ने अपने लिए 15000 रुपये तथा योगेंद्र प्रधान के लिए 7500 रुपये रिश्वत ले रहे थे। उसी समय विजिलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता ने होल्डिंग टैक्स को कम करने के लिए उन से अनुरोध किया था। होल्डिंग टैक्स कम करने के लिए उन्होंने यह रिश्वत की राशि की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने विजिलेंस से इस बारे में लिखित में शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …