-
इलाकों को माओवादियों से सुरक्षित रखने के प्रयासों की सराहना की
कोरापुट। सीमा सुरक्षा बल के आईजी, फ्रंटियर बीएसएफ (स्पेशल ऑपरेशंस) सतीश चंद्र बुडाकोटी ने तीन दिवसीय कोरापुट जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को कोरापुट में एसओजी परिसर का दौरा किया और नक्सल विरोधी अभियानों में हाल ही में शामिल बीएसएफ सैनिकों के प्रशिक्षण एवं तैयारियों का जायजा लिया।
इससे पहले, रविवार को बुडाकोटी ने मदन लाल, डीआईजी बीएसएफ सेक्टर कोरापुट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरापुट, खुंबरीपुट, कुंभारी, बंधुगांव, नारायणपाटना, पोरहापदर, पल्लूर और लक्ष्मीपुर में बीएसएफ शिविरों का दौरा किया। आईजी ने ओडिशा-आंध्र सीमा पर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया।
आईजी ने सैनिकों के साथ बातचीत की और दुर्गम एवं कठिन इलाके के बावजूद इलाके को माओवादियों से सुरक्षित रखने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मानसून में भारी बारिश के दौरान संचालन की तैयारियों पर जोर दिया। आईजी ने कहा कि बीएसएफ राज्य प्रशासन के साथ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं में तेजी आई है। स्थानीय आबादी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
