भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित एम्स की पांचवीं मंजिल से कूदने के बाद एक रोगी की मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरी जिले के निवासी महेंद्र स्वाईं के रूप में बतायी गयी है। बताया जाता है कि स्वाईं का सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा था, जो अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर है। उसने कथित तौर पर वार्ड की खिड़की से छलांग लगा दी।
जोरदार आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग और अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में स्वाईं को बचाया और तुरंत डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने स्वाईं की मौत को गंभीर आंतरिक चोटों को बताया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मरीज की पत्नी वार्ड में थी। स्वाईं का एक पैर उस बीमारी के कारण काट दिया गया था, जिससे वह पीड़ित था।
यह माना जाता है कि वह या तो अपनी बीमारी के कारण गंभीर मानसिक तनाव में है या अस्पताल में हो रहे उपचार से संतुष्ट नहीं है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …