भुवनेश्वर। डिप डिप्रेशन के प्रभाव में राज्य में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है। इसके कारण बालेश्वर जिले के भोगराई में सर्वाधिक 226 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा यह जानकारी दी गई है।
केन्द्र द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, कंधमाल जिले के फिरिंगिया में 211 मिमी, नवाना में 196.9 मिमी, टिकाबाली में 196 मिमी तथा चकापाद में 190 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है।
इस तरह मयूरभंज जिले के बहलदा में 186 मिमी, बाटगांव में 185.2 मिमी, कुसुमी में 179 मिमी, फुलबाणी में 168.2 मिमी, तिरिंग में 165 मिमी, उदला में 164.6 मिमी, जशीपुर में 160 मिमी तथा राजघाट में 153 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …