भुवनेश्वर। राज्य में होने वाले एसिस्टैंट सेक्शन आफिसर (एएसओ) की परीक्षा अब 27 अगस्त को होगी। ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन के अध्यक्ष सत्यजीत मोहंती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
पहले यह परीक्षा 21 अगस्त को निर्धारित थी, लेकिन राज्य में बारिश व बाढ़ के कारण इसे स्थगित करने की घोषणा की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब यह 27 अगस्त शनिवार को होगी। तीन सिटिंग में यह परीक्षा होगी। सुबह 9 बजे से 10.30 तक जनरल आवारनेस परीक्षा होगी। इसके बाद 11.30 से 1 बजे तक रिजनिंग, मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी। इसके बाद 2.30 से 4.30 तक अंग्रेजी व ओड़िया भाषा की परीक्षा होगी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …