-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर और भद्रक जिले के लोगों से की अपील
भुवनेश्वर। डिप डिप्रेशन को लेकर चार जिलों के लिए जारी रेड अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे भारी से भारी बारिश को लेकर घबड़ाएं नहीं। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे सिर्फ प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को चार जिलों के निवासियों के लिए एक विशेष अपील का एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने है कि आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर और भद्रक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घबडाएं नहीं, बल्कि प्रशासन के निर्देश का पालन करें। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार के लिए हर जीवन कीमती है और इसलिए सभी को शांत रहना चाहिए तथा परिवार के सदस्यों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए भद्रक जिला प्रशासन ने आज सभी स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है।
डिप डिप्रेशन को देखते हुए मौसम विभाग ने केंदुझर, भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज में भारी से भारी वर्षा को को लेकर ‘रेड वार्निंग’ जारी किया है। इन जिलों में काफी तेज हवा चलेगी।