भुवनेश्वर। विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज श्रेष्ठ विधायक चयन कमेटी की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में चयन कमेटी के सदस्य के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। विधानसभा के उपाध्यक्ष रजनी कांत सिंह कांग्रेस के विधायक नरसिंह मिश्र, पूर्व विधायक प्रफुलचंद्र घड़ेई, पूर्व विधायक नगेंद्र प्रधान तथा वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम दाश उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोविद-19 के कारण गत 3 सालों से इस बाबत किसी प्रकार की बैठक आयोजित नहीं हो सकी थी। इस बार 2017 से 2021 तक के लिए 5 सालों के श्रेष्ठ विधायकों का चयन किया जाएगा। प्रतिवर्ष ओडिशा विधानसभा की ओर से तीन वर्गों में यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
पंडित नीलकंठ सम्मान के तहत श्रेष्ठ पूर्व विधायक को सम्मानित किया जाता है। इसी रह वर्तमान के विधायक मधुसूदन सम्मान से सम्मानित किया जाता है। गोपबंधु सम्मान में नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया जाता है। राज्य के प्रति जिम्मेदारी तथा विधानसभा में विधायकों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर चयन कमेटी श्रेष्ठ विधायकों का चयन करती है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …