भुवनेश्वर। नुआपड़ा जिले के सुनाबेड़ा अभयारण्य इलाके में माओवादियों ने एक युवक की हत्या कर दी है। बीती रात ढेकुनपानी गांव के पास एक युवक की हत्या कर उनकी लाश को फैंक दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मृतक व्यक्ति का नाम अनंतराम है। यह इलाका काफी घने जंगल में होने के कारण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच नहीं पायी थी।
पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एक युवक की माओवादियों ने हत्या कर दी है। पुलिस मुखबिर बता कर उनकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतक का परिचय नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के यह युवक कुछ दिनों से नुआपड़ा जिले के कोमना प्रखंड के ढेकुनपानी गांव में रह रहा था। बीती रात सोते समय माओवादियों ने उनके घर बुलाकर बाहर ले गये तथा उनकी हत्या कर दी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …