संबलपुर। डीआरएम प्रदीपकुमार ने ऑल इंडिया बालीबॉल टूर्नामेंट में चैंपियनशीपका खिताब जीतनेवाली संबलपुर रेल मंडलकी टीमको बधाई दिया है। संबलपुर रेल मंडलकी ओर से जारी विज्ञप्तिके हवाले से यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्तिके अनुसार पिछले दिनों नवरंगपुर एवंकेन्द्रपाड़ा में आयोजित ऑल इंडिया बॉलीबाल प्रतियोगिता में संबलपुर रेल मंडलकी टीम ने बेहतर खेलका प्रदर्शनकिया और प्रतियोगिताके चैंपियनशीपका खिताब अपने नामकिया। इसी प्रकार बुर्ला, बालेश्वर और भद्रख में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी टीमका प्रदर्शन अच्छा रहा। डीआरएम प्रदीपकुमार ने विजेता टीमके खिलाडिय़ोंको प्रोत्साहितकरते हुएकहाकि रेलवेकी सेवाके साथ वे खुदको खेलों में शुमारकरें और आगामी सत्र में संबलपुर मंडल और भारतीय रेलवेके लिए अधिक गर्व एवं खुशीका पल लाएं। स्र्पोर्टस एसोसिएशनके सचिव आलोक पंडा एवं खेल अधिकारी डा. मिलिंद हिरवे ने विजेता टीमको बधाई दिया है।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …