-
महानदी के अधिकांश निचले हुए जलमग्न, खेतों में फसलें हुईं नष्ट
-
लगभग 17 जिलों में हजारों गांव हुए प्रभावित
-
सात जगहों पर बांध टूटने से गांव के गांव हुए जलमग्न
भुवनेश्वर। लगातार बारिश के कारण हीराकुद बांध से 40 स्लुइस गेटों से पानी निष्कासन के बाद महानदी में आयी बाढ़ ने ओडिशा में जमकर विनाशलीला रची है। महानदी के सटे अधिकांश जिले बाढ़ की चपेट में हैं। 17 जिलों में हजारों गांवों के प्रभावित होने की सूचना है। महानदी में बाढ़ के कारण खेतों में खड़ी फसलें लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गयी हैं। जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है। भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, खुर्दा और कटक समेत कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई जिलों के स्कूलों की कक्षाओं में भी पानी भर गया है। कुछ स्कूलों में परीक्षाएं भी स्थगित की गयी हैं।
एएसओ परीक्षा स्थगित
राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ओडिशा लोकसेवा आयोग द्वारा करायी जा रही एएसओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 अगस्त रविवार को होनी थी। आयोग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा को अग्रिम आदेश कर स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की परिवर्तित तिथि विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत करायी जाएगी।
केंद्रापड़ा की स्थिति गंभीर
केंद्रापड़ा जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। घर, सड़कें और खेत जलमग्न हो गये हैं। मरसाघई इलाके के नानकार अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। निचले इलाके में पानी भर गया है। स्कूलों में छुट्टी कर घोषित कर दी गयी है।