भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव समारोह समिति, भुवनेश्वर महानगर की ओर से नेशनल सर्विस स्किम ब्यूरो, एम्स भुवनेश्वर, नेशनल मेडिको आर्गनाइजेशन के समन्वय से विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा भुवनेश्वर की 84 बस्तियों में आयोजित की गई थी। भारी बारिश के बावजूद, झुग्गी-झोपड़ी के लोगों ने जागरूकता शिविर में भाग लिया और मुफ्त स्वास्थ्य जांच की।
विभिन्न शिविरों में 2,223 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं। डॉ. अभिषेक गौतम, डॉ. प्रियव्रत बेहरा और डॉ. राहुल गुप्ता के समन्वय में लगभग 54 वरिष्ठ डॉक्टरों, 95 जूनियर डॉक्टरों, 11 नर्सों और 240 स्वयंसेवकों ने इस शिवरा में भाग लिया। इन सभी शिविरों का प्रबंधन 5 नोडल केंद्रों के माध्यम से किया गया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए सुब्रत कुमार त्रिपाठी, प्रेमानंद नाथ और प्रताप द्विवेदी के समन्वय से स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को गत दिवस रात्रि 11 बजे तक स्वास्थ्य शिवरा में आने का आमंत्रण दिया।
Check Also
जनसंपर्क विभाग ने बिरसा मुंडा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
भुवनेश्वर। सूचना और जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज महान क्रांतिकारी शहीद बिरसा मुंडा की …