Home / Odisha / भव्य तरीके से 29 को मनेगा बाबा श्री रामदेव जी महाराज रुणिचा वाला का जन्मोत्सव
BABA RAMDEV MANDI CUTTACK BHUBANESHWAR-01

भव्य तरीके से 29 को मनेगा बाबा श्री रामदेव जी महाराज रुणिचा वाला का जन्मोत्सव

  • बाबा की बड़ी दशमी पांच नवंबर को

भुवनेश्वर। 29 अगस्त को बाबा श्री रामदेव जी महाराज रुणिचा वाला का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जायेगा। इसके साथ ही पांच नवंबर को बाबा की बड़ी दशमी मनायी जायेगी। इसके आयोजन की तैयारियों को लेकर बाबा श्री रामदेव जी महाराज रुणिचा वाला मंदिर में ट्रस्टी एवं सभी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इसमें बाबा के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बाबा श्री रामदेव जी महाराज रुणिचे वाला का जन्मोत्सव भादवा सुदी 2 वार सोमवार दिनांक 29.08.22 को एवं बाबा की बड़ी दशमी आगामी भादवा सुदी 10 वार सोमवार दिनांक 05.09.22 को बाबा के मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा के दोनों जम्मा जागरण को सफल बनाने के लिए जन्मोत्सव के दिन जयपुर राजस्थान से सुप्रसिद्ध गायक अमित चांडक व बाबा की बड़ी दशमी के जागरण में अपनी प्रस्तुति देने के लिए बाबा के अनन्य भक्त एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा जोधपुर से आ रहे हैं।

इस बार बाबा के मंदिर में कोरोना के कारण जम्मां जागरण दो साल के बाद मनाया जा रहा है, जिसको देखते हुए  बाबा रामदेव मंदिर के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल ने बताया कि इस बार हम लोग बाबा का प्रचार प्रसार पूरे ओडिशा मैं कर रहे हैं। इससे बाबा की महिमा एवं बाबा के बारे में विशेष जानकारियां जन-जन तक पहुंच सके और ओडिशा मैं रहने वाले बाबा के भक्त बाबा की बड़ी दशमी के दिन कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। मंदिर के सचिव लालचंद मोहता ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस बार मंदिर के पूरे प्रांगण में जलरोधक टेंट लगाया जाएगा, जिससे आने वाले बाबा के भक्तों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करने पड़े। समाजसेवी एवं ट्रस्टी गणेश कंदोई ने कहा कि बाबा रामदेव जी महाराज अपने भक्तों को हर विपदा से बचाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में दोनों कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ ट्रस्टी पवन गुप्ता, दाऊ लाल अग्रवाल, नंदू बाबू, देवकीनंदन जोशी, हनुमान मल सिंघी, सुंदर लाल लोढ़ा सभी का मार्गदर्शन रहा। साथ में मंदिर के विशेष सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी बाबा के दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग से संपर्क करके बाबा की सवा 5 मणी एवं सवा मणी में भाग लेने के लिए उनके पास जाकर संपर्क कर रहे हैं। कहते हैं बाबा रामदेव जी महाराज रुणिचे वाला अपने भक्तों द्वारा बोली हुए सभी मन्नतों को पूरी करते हैं। मंदिर के सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से चले उसकी जिम्मेदारी मंदिर के कोषाध्यक्ष शुभकरण भुरा के साथ नवरतन बोथरा, घनश्याम पेड़ीवाल, मनोज दुग्गड़, अजीत बुच्चा, पवन कोचर, सुरेश डागा को दी गई है। बाबा की दशमी के दिन बाबा की पैदल यात्रा कटक-भुवनेश्वर से हर साल की तरह इस साल भी निकाली जाएगी। बाबा के भक्त बड़ी संख्या में इसमें भाग लेते हैं। बाबा के भक्त पट्टामुंडाई से भी पैदल यात्रा ले कर आते हैं। सभी कार्यक्रमों की जानकारी नवरतन बोथरा ने दी।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ भुवनेश्वर में 6 घंटे के बंद मंगलवार,24 सितंबर को

सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर पर हमले के विरोध में बीजद ने किया बंद का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *