भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना महामारी के कारण और एक की मौत की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 381 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट करके एक मरीज की मौत की सूचना साझा की गयी है। बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोविद-19 से एक मरीज की पुष्टि हुई है। मृतक रायगड़ा जिले की एक 55 वर्षीय महिला हैं, जो क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थीं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,156 हो गयी है। इधर, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 381 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,687 हो गयी है।
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)