भुवनेश्वर। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। महानदी व अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी के बने कम दबाव के क्षेत्र के डिप्रेशन में तब्दील होने के कारण भारी से भारी बारिश की संभावना है। बारिश से बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्य के विशेष राहत कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना ने जिलाधिकारियों को इस संबंध में सतर्क रहने के लिए कहा है।
उन्होंने कल कहा कि आगामी 48 घंटों में राज्य में विभिन्न स्थानों पर प्रबल से अधिक प्रबल बारिश होगी। बारिश व बाढ़ के कारण कुछ स्थानों पर समस्या आ सकती है। इसी तरह पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना भी है। शहर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए पानी के निष्कासन के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
