-
सहायक नदियों का भी जलस्तर बढ़ा
भद्रक। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में चार दिनों तक लगातार बारिश के बाद ओडिशा के भद्रक जिले में बैतरनी नदी उफान पर है।
बैतरनी नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक सालंदी नदी भी उफान पर बतायी गयी है। इससे स्थानीय लोगों में चिंता छा गयी है। जानकारी के अनुसार, बैतरनी नदी में जलस्तर अखुआपड़ा के पास खतरे के निशान को पार कर गया है। यहां पानी सुबह 6 बजे 17.83 मीटर के खतरे के निशान के मुकाबले 17.96 मीटर पर बह रहा था। रीवा, कपाली, गेंगुटी, कोचिला आदि सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिले के चांदबली, तिहिड़ी, धामनगर और भंडारीपोखरी प्रखंडों के खेत जलमग्न हो गये हैं। जिला प्रशासन ने भद्रक शहर के विभिन्न वार्डों के लगभग 30 व्यक्तियों को बाढ़ आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
