कटक। आज़ादी के 75वें साल में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लायंस क्लब कटक पेटल्स ने माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर त्रिदिवसीय हर घर तिरंगा एवं अमृत महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। कटक पेटल्स के सदस्यों ने सभी को तिरंगा भेंट किया तथा त्रिदिवसीय अमृत महोत्सव की शुरुआत पौधरोपण से की। स्थानीय एक अनाथ आश्रम में आज पहले दिन सबको तिरंगा बांटा गया तथा पौधरोपण किया गया। इसी कड़ी में तरह तरह के फलों के बीजों का मिट्टी में गोला बनाया गया तथा राष्ट्रीय राजपथ के किनारे रोपा गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनान में अध्यक्ष अंजना छापोलिया, सचिव सुनीता सिंघी, कोषाध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, सुमन खेरिया, बबीता अग्रवाल, राजलता गोयनका, कविता अग्रवाल, किरण चनानी, नविता अग्रवाल, मनीषा चौधरी, नवनीत कौर, कुमुद अग्रवाल आदि ने अपनी पूर्ण सहभागिता की। द्वितीय दिन गरीब वृद्ध व्यक्तियों में चस्मा वितरण का कार्य किया जाएगा एवं 15 अगस्त को अनाथ बच्चों के साथ ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं संस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
