-
शनिवार को भी बिना भाजपा विधायकों की सहभागिता से चली विधानसभा की कार्यवाही
भुवनेश्वर – ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शनिवार को भी बिना भाजपा विधायकों की सहभागिता से कार्यवाही चली। विधानसभा से भाजपा विधायकों ने वाकआउट कर गांधीजी की मूर्ति के सामने धरना दिया। शुक्रवार की तरह मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बिना ही सदन का कामकाज चला। कुछ समय तक मुंह पर काली पट्टी बांधे अपनी–अपनी सीट पर खडे़ होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पर स्मितारानी हत्या मामले में बोलने न दिये जाने का आरोप लगाकर भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया तथा विधानसभा परिसर में स्थित गांधीजी की प्रतिमूर्ति के सामने धरना दिया । भाजपा विधायकों के वाकआउट किये जाने के बाद सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से चली तथा प्रश्नकाल, शून्य काल व कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा का कार्यक्रम हुआ । शनिवार को निर्धारित कार्यसूची के अनुसार, विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई । विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने विधायक रमेश चंद्र साए का एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए महिला व शिशु कल्याण मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू को बुलाया । भाजपा विधायक अपने मुंह पर काली पट्टी पहने अपनी-अपनी सीट पर खडे़ रहे । विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने तथा सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अनुरोध किया, लेकिन भाजपा विधायक नहीं माने । उधर प्रश्नकाल का कार्यक्रम जारी रहा । लगभग दस मिन बाद विधानसभा अध्यक्ष ने फिर से एक बार भाजपा विधायकों से अपनी सीट पर बैठ जाने की अपील की । इस पर प्रतिपक्ष के उपनेता विष्णु चरण सेठी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि उनके कहने पर शुक्रवार को वे अपनी सीट पर बैठ गये थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें स्मितारानी हत्या मामले में सदन में बोलने नहीं दिया गया । भाजपा विधायक इसका प्रतिवाद कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है । इस कारण भाजपा विधायक सदन से वाक आउट कर विधानसभा परिसर में स्थित महात्मागांधी की प्रतिमूर्ति के सामने धरना देंगे । इतना कहने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया।