सोनपुर। सोनपुर जिले में पंजाब नेशनल बैंक के एक अधिकारी के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने उसको तलाशने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, बरगढ़ जिले के बरपाली शाखा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कृषि प्रबंधक दिव्यरंजन मिश्र कल बैंक संबंधी काम के सिलसिले में सोनपुर जिले के बिनिका इलाके में गए थे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पत्नी से फोन पर बात की थी कि वह शाम छह बजे घर लौट आयेंगे, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद कल शाम सात बजे के बाद से उसका फोन स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने बिनिका में उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इस बाद उन्हें सूचना मिली कि बलांगीर-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर चेरुपाली में अंगा नदी पुल के पास एक मोटरसाइकिल मिली है. वे मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल तथा हेलमेट की पहचान की। उन्होंने उनको तलाशने में सहायता के लिए पुलिस से संपर्क किया। शिकायत के बाद लोसिंघा और डुंगुरीपाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उनके परिवार वालों ने आत्महत्या की संभावना से इनकार किया और कहा कि मिश्र का कोई दुश्मन भी नहीं था और न ही परिवार में किसी के साथ उनकी बहस हुई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
