केंदुझर। जिले के हरिचंदनपुर थाना क्षेत्र के अलुघाटी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक, अलुघाटी के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों पर पांच लोग सवार थे।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद घायलों को हरिचंदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। एक अन्य व्यक्ति ने सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …