कटक। लायंस क्लब कटक पेटल्स के सदस्यों ने रक्षा और प्रेम के प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन को आज स्थानीय एक अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ मनाया। ममता अनाथ आश्रम के अनाथ बच्चों एवं सदस्यों को राखी का पावन धागा बांध कर लायंस क्लब कटक पेटल्स के सदस्यों ने अपना प्रेम उजागर किया और आने वाले दिनों में इनको पूर्ण रूप सहायता करना तथा रक्षा करने का प्रण लिया है। यह कार्यक्रम अध्यक्ष अंजना छापोलिया, सचिव सुनिता सिंघी, कोशाध्यक्ष संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं इसमें रिंकी अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, सुमन खेरिया, कविता अग्रवाल, राजलता गोयनका, किरण चनानी आदि ने अपना पूर्ण सहयोग किया।
कटक पेटल्स के सदस्यों ने अनाथ आश्रम में बच्चों और सदस्यों ने राखियां बांधी एवं स्वादिस्ट जलपान कराया। इस दौरान अनाथ आश्रम के लोगों के आंखों में खुशियां एव एक नई आशा के आंसू देखने को मिले।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
