-
सोना को नकदी बेचने और खरीदने के दो आरोपी हिरासत में
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में 1,21,97,000 रुपये नकद और 2.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। सोने को नकदी बेचने और खरीदने के आरोप में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम ने बताया कि बरामद किये गये सभी नोट पांच सौ रुपये के हैं। बताया जाता है कि ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को आबकारी विभाग से सूचना मिली थी कि जब वे नियमित जांच कर रहे थे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को भारी नकदी के साथ एक बैग ले जाते हुए पाया है। इसकी सूचना पाते भी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि सोने के बदले नकदी रुपये दिये गये थे।
जांच के दौरान पता चला कि ब्रह्मपुर के आनंद ज्वैलरी के मालिक आनंद सुबुती ने गिरफ्तार व्यक्ति को सोने के बदले नकदी भुगतान किया था। आनंद सुबुती के पास से लगभग 2.2 किलोग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया गया। दोनों व्यक्ति नकदी या सोने के संबंध में कोई उपयुक्त दस्तावेज पेश नहीं कर पाये थे। पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इसे उचित दस्तावेजीकरण के बाद आयकर विभाग को सौंप दिया जायेगा। आगे की जांच आयकर विभाग करेगी।
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास से नकदी बरामद की गयी है, उसका नाम दशरथ शौकर (35) है। वह महाराष्ट्र के सांगली का निवासी है।