केंदुझर। जिले के हरिचदनपुर प्रखंड अंतर्गत सगड़ापटा गांव में बीएसएफ के एक जवान ने अपने ससुराल में पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान धुरुडियाम्बा गांव के उमाकांत नायक के रूप में बतायी गयी है। बताया गया है कि वह तीन अगस्त को छुट्टी पर आया था और अपनी पत्नी और बेटे से मिलने के लिए ससुराल गया था। बीती रात उमाकांत और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह घर से चला गया। आज उसका शव गांव में एक पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
