कोरापुट। जिले के बोइपारीगुड़ा थाना क्षेत्र के गंजियागुड़ा गांव में नदी पार करते समय एक 65 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव के लकी सांता की पत्नी कने सांता के रूप में हुई है। वह कल मार्केटिंग के लिए केंदुपुट गांव गयी थीं, लेकिन घर नहीं लौटी थीं। दोनों गांवों के बीच एक नदी है। उसके परिजन आज सुबह उसकी तलाश करने गए तो उसका शव नदी में तैरता मिला। इस संबंध में उनके बेटे बीना ने बोईपरिगुडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …