-
दो के शव फर्स पर तथा एक पंखे से झूलता हुआ मिला
-
जांच में जुटी पुलिस
गंजाम. जिले के पलिया छत्रपुर इलाके में एक घर से मां-बेटी और पिता मृत पाये गये हैं. मां-बेटी के शव फर्स पर पड़ा हुआ था, जबकि पिता का शव पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ है. मां-बेटी के शव खून से सने हुए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. मृतकों की शिनाख्त वृंदावन बेहरा पिता, उर्मिला मां तथा सुनीता बेटी के रूप में बतायी गयी है. वृंदावन पेशे से व्यवसायी था तथा बेटी प्लस-थ्री में पढ़ाई कर रही थी. परिवार में दो अन्य सदस्य बचे हुए हैं, जिनमें एक बच्ची और एक बच्चा है. ये दिगपहंडी में एक पारिवारिक रिश्तेदार के यहां गये हैं. खबर के अनुसार, स्थानीय लोगों ने उर्मिला और सुनीता के खून से लथपथ शवों को घर के ड्राइंग रूम में फर्श पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर गंजाम पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ थी. फर्स पर मां-बेटी के शव खून से सने हुए थे. जांच के दौरान हमने घर के एक अन्य कमरे में पिता का शव झूलता हुआ पाया. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे का मूल कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच से लगता है कि वृंदावन ने पहले पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुद पंखे से फांसी पर लटक गया. वैज्ञानिक टीम जांच कर रही है. इसके जांच के दायरे में पड़ोसियों से भी पूछताछ की जायेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर प्रसाद पात्र ने कहा कि मामले की जांच हर संभावना को केंद्र में रखकर की जायेगी. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है. बड़ी बेटी ने पिता के चरित्र पर अंगुली उठाया है और कहा कि वह आयेदिन घर में झगड़ा करते रहते थे.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …